Wednesday, 5 October 2022

ये जिंदगी है यारों

 कभी तानों में कटेगी,

कभी तारीफों में,

ये जिंदगी है यारों

पल-पल घटेगी।


पाने को कुछ नहीं,

ले जाने को कुछ नहीं,

फिर भी क्यों चिंता करते हो

इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी

ये जिंदगी हैं यारों पल-पल घटेगी।

बार-बार रफू करता रहता हूँ

जिंदगी की जेब,

कम्बख्त फिर भी निकल जाते हैं

खुशियों के कुछ लम्हें।

जिंदगी में सारा झगड़ा ही

ख़्वाहिशो का है...

ना तो किसी को गम चाहिए,

ना ही किसी को कम चाहिए।।

No comments:

Post a Comment