Sunday, 25 December 2022

महान लोगो की सोच...


महान लोगो की सोच...



चिंता

चिंता ने  आज तक किसी काम
 को पूरा नहीं होने दिया है,
इसलिए चिंता करना छोड़ दो।


 गुस्सा

गुस्सा होना बुरी बात नहीं  है,
गुस्से में बुराई तब है,
जब आदमी अपना विवेक खो दे।

संघर्ष
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।

सफलता
सफलता की घटना सबसे पहले आपके मन में घटती है, उसके बाद आपके जीवन में।


 वक्त
जीवन में सही वक्त कभी नहीं आता, क्योंकि
हर वक्त ही सही होता है।

No comments:

Post a Comment