Tuesday, 11 October 2022

दवाई

दवाई केवल दवाई की बोतलें

और गोलियां ही नहीं होती हैं..

कुछ ऐसी दवाएं भी होती हैं।

जिनके उपयोग से बीमारी ही नहीं

हो सकती.. जैसे..

01)कसरत (EXERCISE) एक दवाई है।

02)सुबह सैर करना एक दवाई है।

03) व्रत रखना एक दवाई है।

04) परिवार के संग भोजन एक दवाई है।

05) हंसी मजाक एक दवाई है।

06) गहरी नींद एक दवाई है।

07) अपनों संग वक्त बिताना एक दवाई है।

08) हमेशा खुश रहना एक दवाई है।

09) कुछ मामलों में चुप्पी भी एक दवाई है।

10) सबको सहयोग करना एक दवाई है।

11) एक अच्छा दोस्त तो दवाई की दुकान है।

इन सबका अनुसरण कीजिए, न इसमें पैसा खर्च होता है।

न ही कोई साइडइफेक्ट 

No comments:

Post a Comment